उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है जिसे देख राजनीतिक दल बीजेपी द्वारा अपने चुनाव अभियान को तेज धार देना शुरु कर दिया गया है, इसी कड़ी में पीएम मोदी के चुनावी अभियान के तहत कार्यक्रम भी तय हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरिद्वार से अपने वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, वहीं आठ फरवरी को पीएम नैनीताल, नौ फरवरी को टिहरी, दस फरवरी को अल्मोड़ा व 11 फरवरी को पौड़ी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पार्टी द्वारा पूरी जोरों से ताकत झोंकी जा रही है, पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेताओं तक सभी चुनावी हुकांर भरने में लगे हुए है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम आज हरिद्वार वर्चुअल कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी है साथ ही पार्टी के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम भी तय कर लिए गए है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि सात फरवरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैलियों के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी, इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और हर स्थान पर वर्चुअल रैली के लिए एक हजार लोग उपस्थित रहेंगे।
सिमरन बिंजोला