श्री काशी विश्वनाथ के लोकार्पण की तैयारी की जा रही हैं। 13 दिसंबर को ओर इसका लोकार्पण करने के पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे वाराणसी इस अवसर पर भव्य मेगा ईवेंट किया जा रहा है। जिसका प्रसारण देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसारत किया जाएगा। इस आयोजन की सूचना जिला प्रशासन तक भेज दी गई है।
समारोह की शुरुआत काशी विश्वनाथ के जलाभीषेक से होगी। देश भर की नदियों से इस जलाभिषेक के जल मंगवाया जा रहा है ओर इसका दूसरा इवेंट लेजर शो का है इसमें मंदिर के निर्माँण ओर इतिहास के साथ- साथ श्रीकाशी विश्वनाथ के कॉरिडॉर के निर्माण की प्रगति को दर्शाया जा रहा है। इसमें रानी अहिल्याबाई के द्वारा किए गए कार्यों को बताया जाएगा। इसके बाद शाम होते ही गंगा घाट को दियों से सजाया जाएगा। जिससे गंगा घाट में आतिशबाजी से घाट गूंज उठेगा। सभी ज्योर्तिलिगों के पुजारी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मौजूद रहेंगे।
सभी धर्माचार्यों की उपस्थिती में सभी अनुष्ठान पूरे किए जाएंगे। इस लोकार्पण का सीधा प्रसारण पूरे देश में किया जाएगा। इसमें ज्योतिर्लिंग मंदिर और सभी शिवालय व देवालय में बङ़े स्क्रीन की एलइडी लगाई जाएगी । ताकि कतार में ख़ड़े भक्तजन भी कार्यक्रम को अपनी आंखों से देख सकते हैं। इस परियोजना को पूरा करने की अंतिम सीमा 10 दिसंबर तक की गई है। इस तारीख को परियोजना का कार्य पूरा होना चाहिए। ईवेंट में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए।