ऊधम सिंह नगर की किच्छा कोतवाली में पुराना गल्ला मंडी रेलवे गेट पर बीते रात्रि लगभग 11:30 बजें कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक इकरार पुत्र राशिद अहमद निवासी वार्ड नंबर 20 इंदिरा नगर सिरौली कला तहसील किच्छा के साथ मारपीट की गई जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढे़ं- यूक्रेन में जंग के बीच सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी
पीड़ित युवक इकरार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौपी तहरीर मे कहा कि कल रात्रि लगभग 11:30 बजे मेरे साथ पुरानी गल्ला मंडी रेलवे गेट पर मेरे साथ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की गई,जिसमें मेरा हाथ टूट गया ओर मेरे शरीर पर कई जगह चोट लगी है।उन्होंने कहा मेरे साथ मारपीट करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।वही कोतवाल अशोक कुमार ने कहा कि इसरार नाम के युवक की तरफ से एक तहरीर दी गई है,तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।