पीलीभीत में एक छात्र पोलियो आशंकित मिलने से स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्र का फिजिकल एग्जामिनेशन कर स्टूल टेस्ट जांच के लिए भेजा है हालांकि अभी सीधे तौर पर छात्र में पोलियो के लक्षण नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद पता चल सकेगा कि छात्र के अंदर किसी प्रकार का कोई वायरस तो नहीं पनप रहा है या फिर छात्र को और किसी वजह से दिक्कत है।
मामला जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के चपरौआ कुइयां गांव का है। जहां के रहने वाले राजेश कुमार का बेटा सौरभ कक्षा चार में पढ़ता है। छात्र के पिता राजेश का कहना है बीते 15 दिनों से एक हाथ और एक पैर ठीक से काम नहीं कर रहा है। साथ ही पीढ़ित राजेश का कहना है उसके बच्चे में फालिस और पोलियो का असर लग रहा है। वही जब राजेश अपने बेटे को लेकर chc बिलसंडा पहुंचा और बेटे के बारे में डॉक्टर को बताया तो डॉक्टर भी सकते में आ गए।
यह भी पढ़ें- चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक कल
आनन-फानन में डॉक्टरों ने टीम के साथ छात्र का फिजिकल एग्जामिनेशन कर जांच के लिए स्टूल टेस्ट भेजा है। हालांकि अभी सीधे तौर पर नहीं कहा जा सकता है की बच्चे को क्या दिक्कत है यह जांच के बाद पता चल सकेगा।