यूपी में गौतमबुध्द नगर में मतगणना के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

गौतमबुध्द नगर की तीनों विधानसभा सोटों पर हुए चुनाव के लिए कल होने वाले मतगणना के वास्ते जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं । जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने फ़ेस -2 की फूल मंडी में स्थित मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। मतगणना की चाक- चौबंद व्यवस्था और तैयारियों पर दोनों ही अधिकारी संतुष्ट नजर आए, और इस दौरान उन्होंने सुधार के लिए कुछ दिशा- निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि चुनाव की तरह मतगणना भी निष्पक्ष कराने कि लिए हर चरण के परिणाम की जानकारी प्रत्याशी और उनके एजेंट को दी जाएगी। जिले की वेबसाइट पर भी हर चरण की जानकारी दा जाएगी । इससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे ही अपने प्रत्याशी या जिले की विधानसभा सीट का परिणाम समय समय पर जान सकेंगे।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 15 छात्र, अब तक 240 की हो चुकी वापसी

उन्होंने बताया कि जिले में धारा144 लागू होने के कारण भी प्रत्याशी को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी । भीड़ को भी एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने मतगणना कराने के लिए 254 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हैं, जबकि 50 अधिकारियों की मतगणना पर नजर रखने और अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाई हैं। जिलाधिकारी में बताया है ति यदि किसी प्रत्याशी या एजेंट को किया तरह के संदेह होता है तो वह निर्वाचन अधिकारी और प्रर्यवेक्षक से शिवयत कर सकेंगे । अधिकारी तत्काल सम्स्या कता समाधान करेंगे।

More From Author

उत्तराखंड की सबसे हॉट सीटों पर है सबकी नजर

जानिए उत्तराखंड में कहा सबसे पहले व आखरि आएगा परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *