होमउत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अल्मोड़ा जनसभा को करेंगे संबोधित

कल करेंगे रुद्रपुर जनसभा को संबोधित

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते राजनीतिक दल भाजपा द्वारा अपने स्टार प्रचारकों को मोर्चे के लिए मैदान में उतारा जा रहा है, इसी कड़ी में चुनाव के अंतिम दिनों में पीएम मोदी भी स्टार प्रचारक के रुप में मैदान में उतर चुके है। पीएम मोदी आज अल्मोड़ा जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी राज्य में विभिन्न स्थानों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करने के साथ ही जनसंपर्क करेंगे। पीएम मोदी आज अल्मोड़ा के सिमकेनी मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रुद्रपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के रुद्रपुर कार्यक्रम के लिए पार्टी दिग्गजों द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई है, साथ ही कार्यक्रम को प्रस्तावित भी कर दिया गया है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि आज गृह मंत्री अमित शाह बद्रीनाथ में सभा व हल्द्वानी में जनसंपर्क के बाद शाम को सहसपुर जनसभा को संबोधित करेंगे। यह भी पढे़ं- रक्षा बजट का 65 प्रतिशत स्वदेसी तकनीक को बढ़ावा देने पर खर्च

राजनाथ सिंह का घनसाली दौरा

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी घनसाली, कर्णप्रयाग और नरेंद्रनगर में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नैनीताल, यमुनोत्री व चकराता जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का किच्छा और देहरादून कैंट में सभा संबोधन कार्यक्रम है। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button