कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा आज मेरठ के हस्तिनापुर पहुंची। प्रियंका मवाना में रोड़ शो करेंगी, यहां कांग्रेस मॉडल और अभिनेत्री अर्चना गौतम के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी, इससे मेरठ जनपद की सभी विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ गया है राजस्थान के पूर्व उप सीएम सचिन पायलट भी उनके साथ हैं।
यह भी पढ़े-कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक पहुंची हरिद्वार
प्रियंका वाड्रा का इस चुनाव में मेरठ जनपद का यह पहला कार्यक्रम है वह हस्तिनापुर मवाना में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मेरठ की सभी सीटों की राजनीति को साधेंगी। इसमें प्रियंका वाड्रा के साथ राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी उनके साथ यहां पहुंचे हैं प्रियंका गांधी वाड्रा का हैलीकॉप्टर सुबह 10:30 बजे हस्तिनापुर के जम्बूद्वीप में उतरा फिर वहां से हस्तिनापुर से डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए गणेशपुर होते हुए मवाना पहुंची फिर मवाना में भी प्रियंका ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
सम्राट मिहिर भोज पर किया माल्यार्पण
मवाना पहुंचकर प्रियंका गांधी वाड्रा और सचिन पायलट और कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम ने तहसील रोड़ पर स्थापित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया इसके बाद रोड़ शो किया उन्होंने रोड़ शो में लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया तथा अर्चना गौतम के पक्ष में वोट करने का आहवान किया।
आरती राणा