![](https://hnn24x7.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-19-at-14.41.04-780x470.jpeg)
PKL साजन 9- के 84वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 41-28 से हराया।
दूसरे मैच- 85वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 36-28 से हराया।
तीसरे मैच- 86वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को 45-38 से हराया।
बात करे पॉइंट्स टेबल में इस समय बेंगलुरु बुल्स सबसे पहले स्थान पर हैं। पुनेरी पलटन की टीम दूसरे, बंगाल वॉरियर्स छठे, हरियाणा स्टीलर्स 9वें, गुजरात जायंट्स 11वें और तेलुगु टाइटंस 12वें स्थान पर हैं।