राष्ट्रीयउत्तराखंडराजनीति

16 दिसंबर राहुल गांधी की रैली, कांग्रेसी टिकट दावेदार की अग्नि परीक्षा

राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आकर जनसभा रैली करेंगे, जिसमें माना जा रहा है कि कांग्रेसी टिकट दावेदारों के लिए यह रैली अग्निपरीक्षा के रुप में होगी। दरअसल चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परेड ग्राउंड की जनसभा को देखते हुए अब कांग्रेस का जोर पीएम की जनसभा से ज्यादा भीड़ राहुल गांधी की रैली में करने की तैयारी है। 16 दिसंबर की रैली को सफल बनाने के लिए देशभर में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को इसकी सारी जिम्मेदारी सौंप दी गयी है, साथ ही रैली में शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा। हर पांच वर्ष में जिस तरह से सरकार बदलने को लेकर चुनाव किए जाते है, ठीक उसी तरह कांग्रेस को विश्वास है कि इस बार की सरकार भी बदली जाएगी, जिसको लेकर पार्टी द्वारा पूरी ताकत झोंकी जा रही है। यह भी पढ़ें- सीडीएस बिपिन रावत का शाम चार बजे होगा अंतिम सस्कार पीएम द्वारा लगातार तीन महीने में तीन बार उत्तराखंड का दौरा किया गया, इसे देख अब कांग्रेस पलटवार के लिए उत्तराखंड में राहुल गांधी की रैली की तैयारी पर पूरा जोर दे रही है। 16 दिसंबर की राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ इकट्ठा करने का सबसे ज्यादा जिम्मा टिकट के दावेदारों पर रखा गया है, इससे यह पता लगाया जाएगा कि जितनी अधिक भीड़ होगी, उतनी ही टिकट पर दावेदारी की मजबूती देखी जाएगी। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button