उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है राज्य के अलग- अलग हिस्सों में संक्रमण की दर तेजी से फैलती ही जा रही है, वहीं पिथौरागढ़ जिले में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, अभी तक 272 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। पिथौरागढ़ की सीमाओं मे टेस्टिंग बढ़ाए जाने से मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एच. एस द्वारा बताया गया कि 272 कोऱोना पॉजिटिव केस पिथौरागढ़ में मिल चुके है, जिनमें से 15 लोगों को अस्पताल मे आईसोलेशन में रखा गया है, और बाकी अन्य को होम आईसोलेट किया गया है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
मुख्य चिकित्साधिकारी ने आगे बताया कि पाँच इंटरनेशनल बॉडर है जहां पर एंटिजन टेस्ट किया जा रहा है, और जो पॉजिटिव आ रहा है, उसे वहीं से वापस भेज दिया जा रहा है। चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक कोरोना से ज्यादा संभावित केस सामने नहीं आया है। पिथौरागढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को देख स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक की चिंता बढ़ती जा रही है, आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
सिमरन बिंजोला