उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा के अमित ग्राम, गुमानीवाला, छिदरवाला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर बीजेपी के पक्ष में राष्ट्रहित में मतदान करने को लोगों से कहा।
जनसंपर्क के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में मिल रहे भारी समर्थन से उत्साहित होकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा में विकास किया और विकास के बल पर ही वह जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। अग्रवाल ने आगे कहा कि मैंने हमेशा विकास के साथ- साथ जनता के सुख- दुख में सहभागी होकर एक आम कार्यकर्ता की तरह काम किया है।
यह भी पढ़ें- आगरा में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया और इसी का परिणाम है कि आज ऋषिकेश की जनता पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार हैl जनसंपर्क के दौरान अमित ग्राम में वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोगा, पार्षद बिजेंदर मोगा, रवि शर्मा, पार्षद विपिन पंत, पार्षद वीरेंद्र रमोला, निर्मला उनियाल, उषा चौहान दिनेश शर्मा रविंदर शर्मा विजय शुक्ला आदि लोग प्रेमचंद अग्रवाल के साथ उपस्थित थे।
सिमरन बिंजोला