ऋषिकेश में शराब ठेके के खिलाफ उग्र प्रदर्शन
तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में अंग्रेजी शराब ठेके के खिलाफ यूकेडी और विभिन्न सामाजिक संगठनों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने ढालवाला खारास्त्रोत क्षेत्र में ठेके को पूर्ण रूप से बंद करने की मांग करते हुए स्वयं ही उक्त ठेका सील कर दिया। पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने कहा कि तीर्थनगरी में यह शराब का ठेका नहीं, बल्कि अपराध का अड्डा बन चुका है, जहां कई आपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि धार्मिक नगरी की गरिमा को बचाने के लिए इस शराब ठेके को तुरंत हटाया जाए।
ऋषिकेश में युवक की हत्या के बाद बंद हुआ शराब ठेका
मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र में 25 अक्तूबर को हुई युवक की हत्या के बाद अंग्रेजी शराब ठेका बंद कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, शीशम झाड़ी निवासी अजेंद्र कंडारी और अक्षय ठाकुर के बीच ठेके के पास विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि अक्षय ने धारदार हथियार से हमला कर अजेंद्र की हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने बद्रीनाथ राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तीर्थनगरी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए शराब ठेके को स्थायी रूप से हटाने की मांग की है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
