Salman Khan किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। देश-विदेश से लेकर भारत भर में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में सलमान खान अपनी फिल्म ‘दबंग टूर’ के लिए कतर पहुंचे, जहाँ उनका धूमधाम से स्वागत किया गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।
भाईजान की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कई लोग फूलों के गुलदस्ते लेकर और कई फैंस हाथों में भारत का झंडा लहराते नजर आए। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम भी किए गए थे। इसके अलावा भाईजान का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे, जहां सिंगर स्टेबिन बेन सलमान की फिल्म का गाना ‘ओ जाने जाना’ गाते नजर आए।
साथ ही हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी साझा की गई जिसमें वे स्ट्रेचिंग करते दिख रहे हैं और स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारी भी कर रहे हैं। बता दें, सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 2026 में रिलीज होने वाली है।

(Image credit- Instagram)इसके अलावा, यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बन रही है और इसे किसी बड़े राष्ट्रीय अवसर पर रिलीज़ किया जा सकता है।
फैंस इस पोस्ट को देखकर इम्प्रेस हुए हैं और कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा- शेर हो भाई, अब शेर। वही दूसरे यूजर ने लिखा- उम्र उसके लिए सिर्फ एक संख्या है, वहीं अन्य यूजर ने लिखा- टाइगर ज़िंदा है।
Read more:- Bigg boss 19: मृदुल तिवारी का शो से सफर खत्म, एविक्शन पर बोले

