Sara Khan Wedding

Sara Khan Wedding: फैंस के लिए खुशखबरी! सारा खान ने कृष पाठक संग की कोर्ट मैरिज

 

Sara Khan Wedding: सारा खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने एक बार फिर से निगाह कर लिया है। जी हाँ, वे लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ रिलेशनशिप में थीं। अब उन्होंने इस रिश्ते को नया मोड़ दे दिया है, साथ ही उन्होंने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। ये खुशखबरी सुन फैंस समेत कई दोस्त और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया से किया घोषणा

Sara Khan Wedding: सारा खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनकी कई तस्वीरें हैं। एक में उन्होंने अपनी और कृष की तस्वीर साझा की है और वहीं दूसरी में मैरिज सर्टिफिकेशन पर साइन करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है – ‘दो आस्थाएं, एक कहानी, असीम प्यार। ‘कुबूल है’ से लेकर ‘सात फेरे’ तक इस दिसंबर का इंतजार है। दो दिल और दो संस्कृतियां हमेशा के लिए एक हो गईं। हमारी प्रेम कहानी एक ऐसा मिलन है जहाँ आस्थाएं जुड़ती हैं, बंटती नहीं। जब प्यार ही सबसे बड़ी बात बन जाए, तो सब कुछ एक खूबसूरत कहानी बन जाता है। हमें अपना आशीर्वाद दीजिए, क्योंकि यह मिलन सबके लिए खास है।’

सारा और कृष की शादी पर फैंस और सेलेब्स ने खूब बधाई दी है। हाल ही में ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने सारा को शादी की शुभकामनाएं दीं। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने लिखा ‘ओह माय गॉड, मेरी बेबी… बधाई।’ इसके अलावा आशका गोराडिया, किश्वर मर्चेंट और गायक अभिजीत सावंत ने भी कपल को बधाई दी।

बता दें, टीवी एक्ट्रेस ने पहली शादी 2010 में अली मर्चेंट से बिग बॉस के घर में की थी और उनका अगले साल ही तलाक हो गया था। और वहीं अब फिर से एक बार नए बंधन में बंध गई हैं, और उन्होंने 6 अक्टूबर को कोर्ट में शादी की है।

Read more:- Bigg Boss Kannada 12: बिना अनुमति सेट बनाने पर KSPCB ने जारी किया नोटिस, सेट किया गया सील

More From Author

उधम सिंह नगर में स्मार्ट मीटर योजना से लोगों का भरोसा बढ़ा, बिजली बिल आए सामान्य

उत्तराखंड में मदरसों को NEP-2020 के तहत लेनी होगी मान्यता, मदरसा बोर्ड हुआ समाप्त