उत्तराखंड में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का पांच दिनों से धरना चल रहा है, धरने की बात से विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने डिप्लोमा इंजीनियर्स से बात करके धरने को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान सतपाल महाराज द्वारा इंजीनियर्स संघ की हर एक मांग को सुना गया और उनकी समस्या का जल्द से समाधान करने की तसल्ली दी गयी। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा यमुना कॉलोनी में स्थित कार्यालय में सतपाल महाराज से सोमवार को बात की गयी।
यह भी पढ़े-3 दिनों तक पूरे देश के मौसम में बदलाव
संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विभाग के पुनर्गठन में अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता के दो-स्तर पदों की नियुक्ति से भरने की व्यवस्था है, साथ ही अभियंता और अधीक्षण के दोनों खाली स्थानों को इसी व्यवस्था में भरे जाने को कहा। प्रतिनिधिमंडल द्वारा कहा गया कि शासन के साथ जो समझौता हुआ है, उसके तहत सहायक और अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रभारी की व्यवस्था भी करायी जाए। पदोन्नति के बाद अभियंताओं के नियमों को अनदेखा किया गया है, डिप्लोमा इंजीनियर्स के साथ सतपाल महाराज की बैठक में यह बात सामने आयी। सतपाल महाराज ने डिप्लोमा संघ को आश्वासन दिया है कि, 15 दिनों के अंदर- अंदर उनकी मांग पर कार्यवाही शुरु कर दी जाएगी।
सिमरन बिंजोला