प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि धमकी देने वाला संत नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ झूठे वादे किए और जनता को लड़ाने का कार्य किया है, इसलिए सरकार को हटाना जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़े-पंजाब में आज राजनाथ सिंह के अलावा कई दिग्गज नेता करेंगे रैली
शिवपाल ने कहा कि सपा सरकार बनने पर गुंडई कतई बर्दाशत नहीं की जाएगी आम जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री और युवाओं को रोजगार मिलेगा बीए पास करने पर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के समर्थन में शहर में सावितगंज, मेवाती टोला सहित पांच नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिए उन्होंने अपनी पार्टी कुर्बान कर दी, एक साल पहले करीब 100 प्रत्याशी अपनी पार्टी के घोषित कर दिए थे ले
किन भाजपा को हटाने के लिए हमने अपने प्रत्याशी छोड़ दिए और अब मैदान में अकेले रह गए हैं अब जनता की जिम्मेदारी है कि अखिलेश यादव को सीएम बनाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, पूर्व पालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद, आनंद यादव टंटी, सफी अहमद, वसीम चौधरी मौजूद रहे पूर्व सभासद सिकंदर कलीम मेव ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।