रूड़की के गाधारोना ग्राम में सिद्धपीठ बाला जी धाम व प्राचीन हनुमान मंदिर अम्बर तालाब पर बालाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सुबह सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। बाला जी धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। कलाकारों ने झांकी व भक्तिगीतों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
गाधारोना बाला जी धाम मंदिर स्थित बालाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मेहंदीपुर बालाजी के बाद गाधारोना के बालाजी मंदिर सिद्ध पीठ को माना जाता है जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
सुबह सात बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया गया। महिलाएं, बच्चे, पुरुष सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे। 12 बजे से यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके गायक कलाकारों ने समां बांध दिया। वही बाला जी के दर्शन करने के लिये घंटो श्रद्धालु लंबी लंबी लाइनो में खड़े होकर दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें-पीडब्ल्यूडीकर्मी ने की खुदकुशी, पुलिस पर लगा परेशान करने का आरोप
बाला जी धाम के पुजारी महंत सुनील चंद शास्त्री का कहना है कि कोरोना काल के बाद बाला जी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है पूरे देश से श्रद्धालु धाम पर आकर बालाजी के दर्शन कर रहे हैं बालाजी धाम पर भंडारों का आयोजन भी किया गया है वही भक्ति गीतों को भी श्रद्धालु सुनकर झूम रहे हैं। 56 व्यंजन बनाकर बालाजी को छप्पन भोग लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से श्रद्धालु बालाजी के दर्शन करने आते हैं और जो भी उनकी मनोकामना होती है बालाजी महाराज उनकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।