उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर तेजी से अपने पांव पसार रहा है कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन संक्रमितों का आंकड़ा गति पकड़े जा रहा है, इसी कड़ी में पौड़ी जिले के कोटद्वार कालागढ़ थाना में छह कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है।
कालागढ़ थाने में 6 कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद थाने से लेकर आसपास के इलाके में हड़कंप जैसे हालात उत्पन्न हो गए। कालागढ़ थाना चिकित्सा प्रभारी डॉ. देवेन्द्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि बीती शाम को कोटद्वार थाने के एक पुलिसकर्मी में संक्रमण के हल्के लक्षण को देख उनका कोरोना एंटीजन टेस्ट करवाया गया, जो कि पॉजिटिव आया।
यह भी पढे़ं-भाजपा आज चुनाव के लिए जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची
एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए 17 पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया गया, जिसके बाद 6 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुलिसकर्मियों की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव कर्मियों को अपने- अपने घरों में होम आइसोलेट में रखा गया है। पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य में सुधार है किसी कर्मी में भी ज्यादा संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
सिमरन बिंजोला