उत्तराखंड में नए सत्र के शुरु होते ही मौसम ने करवट बदल ली है काले बादलों के बीच राज्य में हल्की बारिश के साथ कड़ाके की ठंड से ठिठुरन उत्पन्न हो गई है, वहीं बीते दिन से उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, साथ ही पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने से चोटियां बर्फ से लकदक हो गई है। मसूरी, औली समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी से ऊंची- ऊंची इमारतें जम गई है, वहीं केदारनाथ में तीन फीट तक की बर्फ जम चुकी है। पहाड़ी जिलों में हिमपात होने से कई गांवों में नेटवर्क व लाइट का संपर्क टूट गया है,
यह भी पढ़े-उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली भूकंप के झटकों से
उधर मैदानी इलाकों में लगातार चल रही मध्यम बारिश के कारण पारे में पांच से आठ डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। पारे में गिरावट आने से उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड हो रही है, वहीं मौसम विभाग द्वारा आज भी प्रदेश में बारिश व हिमपात की आशंका बताई गई है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की से लेकर गंगोत्री क्षेत्र तक बर्फबारी होने के कारण मार्ग को बंद कर दिया गया है, साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हिमपात के चलते बर्फ जम गई है, इसके अलावा तुंगनाथ, चोपता, देवरियाताला, सारी समेत अन्य स्थानों पर भी खूब जमकर हिमपात हुआ है, जिसके चलते पर्यटकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है।
सिमरन बिंजोला