उत्तर भारत में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है जिसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में ठंड भी बढ़ गई है वहीं उत्तराखंड में भी बर्फबारी का असर हो रहा है यहां के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिसकी वजह से यहां लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। जबकि नैनीताल और मसूरी में भी बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देश के पहाड़ी इलाकों में अगले चार दिन बारिश और बर्फाबारी होने की आशंका है जिसके कारण देश के मैदानी इलाको में ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी आज चमोली जिले के दौरे पर पहुंचे
जम्मू कश्मीर में भी मौसम ने करवट बदली है जिसकी वजह से बर्फबारी और बारिश शुरु हो गई है। बीते दिन भी प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई और निचले हिस्सों में हल्की बारिश होती रही जिसकी वजह से यहां ठंड और बढ़ गई और कश्मीर वर्तमान में 40 दिनों से सबसे कठोर सर्दी की चपेट में है जिसे चिल्ले कला के नाम से जाना जा रहा है।
आरती राणा