होमउत्तराखंड

उत्तराखंड पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बनी आफत, 50 गांवों का टूटा संपर्क

उत्तराखंड सर्द हवाओं का दौर जारी

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदल दिया है बीते दिन की सुबह से प्रदेशभर के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ सर्द हवाओं का दौर जारी है, वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में हिमपात होने से चार फीट तक की मोटी बर्फ की परत जम गई है, साथ ही अधिकांश पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों पर बर्फ जमने के कारण लगभग 50 गांवों के संपर्क पूरी तरह कट चुके है, उधर मैदानी इलाकों में हो रही दिनभर की वर्षा के कारण पूरा उत्तराखंड ठंड की चपेट में आ गया है। उत्तराखंड की चोटियों पर हिमपात होने से सैलानियों की भारी भीड़ उत्तराखंड की ओर बढ़ रही है, पर्यटन बीते दिन से ही बर्फबारी का खूब आनंद उठा रहे है, जहां एक ओर लोग ठंड से ठिठुर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ सैलानियों द्वारा बर्फबारी का खूब मजा भी लिया जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज भी प्रदेशभर के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड के चारधाम सहित सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दिन बर्फबारी के कई दौर हुए, वहीं देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर सहित आसपास के इलाकों में दिनभर से बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की शुरु हुई बैठक बीते दिन की बर्फबारी व बारिश से कई मार्गों में अवरुद्ध उत्पन्न होने के साथ- साथ दर्जनों गांवों के संपर्क भी आपस में कट गए है। मौसम का ठंडा मिजाज व मध्यम बारिश का दौर आज भी उत्तराखंड के ज्यादात्तर इलाकों में जारी है। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button