देश में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरों को देखते हुए तमिलनाडु में कोरोना को तेजी से फैल रहे खतरे को देखते हुए आज से प्रदेश में सम्पूर्ण रुप से लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे पहले तमिलनाडु में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए तमिलनाडु सरकार ने पहले ही राज्य में नाइट कर्फ्यू घोषित कर रखा था जिसके बाद अब सीएम एमके स्टालिन ने कई पाबंदियों के साथ आज प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने के आदेश दे दिए हैं।
जहां इस लॉकडाउन के तहत प्रदेश में केवल सिर्फ जरुरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराने आदि की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा प्रदेश में सभी दुकानें बंद रहेंगी और जो लोग इन लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी वहीं मास्क न लगाने वालों को जुर्माना देना होगा रेस्टरोंट खुले रहेंगे लेकिन केवल होम डिलीवरी के लिए। इसके अलावा मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। इस दौरान नाइट कर्फ्यू के नियम भी लागू रहेंगे।
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार का लोकप्रिय माध्यम बना इंटरनेट
दिल्ली में सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा कोरोना के मरीजों को 14 दिनों के आइसोलेशन की जगह सिर्फ सात दिनों तक ही होम आइसोलेशन में रहना होगा। सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। प्राइवेट दफ़्तर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। इसके अलावा दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। सरकार ने स्कूल, सिनेमाघर, जिम, ऑडिटोरिटयम, एसेंबी हॉल, वाटर पार्क भी बंद कर दिए हैं।
आरती राणा