फीफा वर्ल्ड कप -2022खेल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 से हराया
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 से हराया।फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार के दिन मैच में स्पेन के खिलाड़ी छाए गये और दोनों हाफ में लगातार गोल कर करके 7-0 से जीत दर्ज की।
बता दे कि फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप ई के पहले मैच में कोस्टा रिका को मुकाबले में 7-0 से हराकर स्पेन ने जीत के साथ शुरुआत की ।स्पेन की टीम ने गोल पर 17 शॉट मारे जिनमें से 7 को गोल में तब्दील किया। अल थुमामा स्टेडियम में स्पेन की ओर से टोरेस (31वें और 54वें मिनट) ने दो गोल दागे, डैनी ओल्मो 11वें मिनट मार्को असेंसियो 21वें मिनट गावी 74वें मिनट कार्लोस सोलेर 90वें मिनट और अल्वारो मोराटा 90 प्लस दो मिन ने एक-एक गोल किया।