
उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक दिनेशपुर की ओर जा रहे थे, तभी थाना दिनेशपुर के जयनगर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने टक्कर मार दी दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढे़ं- उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा वाहन, 3 की मौत
वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। म्रतकों की पहचान नवीन बिष्ट उम्र 28 वर्ष पुत्र दीवान और दिलीप उम्र 30 वर्ष पुत्र राम सिंह के रुप में हुई है। दोनों युवक अल्मोड़ा जिले के गांव डुंगरा भनौली के निवासी हैं।