दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ने कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं भारत में भी ओमिक्रोन के 200 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं लेकिन इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खिलाफ गामेल्या सेंटर की प्रारंभिक प्रयोगशाला की शोध में स्पूतनिक वी का टीका Effective साबित हुआ है ।
इस शोध के मुताबिक पता चला है कि यह जो स्पूतनिक वी का टीका है वह ओमिक्रोन वैरिएंट के खिलाफ काफी असरदार दिख रहा है शोध कर्ताओं ने बताया है कि यह टीका गंभीर बीमार पर और लक्षण के आधार पर अस्पताल में भर्ती किए मरीजों के लिए बेहतर शाबित होगा और यह भी जानकारी मिली है कि शोधकर्ताओं ने जब वैक्सीन लगाने के लंबे समय के बाद इसका इस्तेमाल किया गया था इससे पता चला है कि यह स्पुतनिक वी टीका लंबे समय तक सुरक्षा देता है।
यह भी पढ़ें- भाजपा की विजय संकल्प यात्रा पहुंची बागेश्वर से बेरीनाग
वहीं देश में ओमिक्रोन के कुल 213 केस सामने आ चुके हैं ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 57 दर्ज किए गए और महाराष्ट्र में भी 54 केस सामने आ गए और तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान 18, केरल 15, गुजरात 14, जम्मू-कश्मीर 3, उत्तर प्रदेश 2, ओडिशा 2, आंध्र प्रदेश 1, तमिलनाडु 1, पश्चिम बंगाल 1, चंडीगढ़ 1 और लद्दाख में एक केस दर्ज किए गए हैं।
आरती राणा