स्टार प्रचारक अमित शाह ने संगमनगरी प्रयागराज की जनता को किया संबोधित

यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 में पांचवें चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार के अंतिम दिन आज अमित शाह ने संगमनगरी प्रयागराज में जनता को धर्म तथा जाति के आधार पर राजनीति करने वालों से सचेत किया। सोरांव के साथ कौशांबी के सिराथू में अमित शाह ने लोगों से एक बार फिर भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोरांव की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में फिर से एक बार 300 पार वाली एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कोरोना की वैक्‍सीन की खिल्‍ली उड़ाने वाले अखिलेश दस दिन बाद अंधेरे में खुद टीका लगवा आए। ये तो अच्‍छा है कि आप लोग अखिलेश की बात नहीं सुनते वरना तीसरी लहर में कोई बचता क्‍या? तीसरी लहर इसलिए काम नहीं कर पाई क्‍योंकि मोदी जी की सरकार ने देश की जनता को कोरोना का मुफ्त टीका मुहैया कराया था। भाजपा का विरोध करने वालों की आंख पर एक चश्‍मा लगा है, उसमें दो ग्‍लास है। अखिलेश के चश्‍मे के एक ग्‍लास से एक ही जाति दिखाई देती हैं जिसमें आप और हम नहीं है।

वही उन्होंने कहा की उनके दूसरे ग्‍लास पर दूसरा धर्म दिखाई पड़ता है उसमें भी आप और हम हैं नहीं। यदि उनकी सरकार बनी तो आपका भला होगा क्‍या। उन्होंने कहा कि धर्म तथा जाति के आधार पर राजनीति करने वाले दल किसी का भी भला नहीं कर सकते हैं। ये जाति और धर्म के आधार पर प्रदेश तथा देश की राजनीति करने वाले गरीब और पिछड़ों का भला नहीं कर सकते।

गरीब और पिछड़े समाज का भला पीएम मोदी के नेतृत्व में केवल भाजपा कर सकती है। अमीत शाह ने अपने संबोधन में भाजपा की बढ़ाई करते हुए यह भी कहा कि पिछड़ों और गरीबों की सही हितैषी भाजपा सरकार है। 70 साल तक कांग्रेस, सपा और बसपा ने इस प्रदेश पर शासन किया लेकिन गरीबों को शौचालय की सुविधा नहीं दी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, डिजिटल सदस्यता अभियान किया तेज

योगी सरकार के आते ही शौचालय की सुविधा मिली और बिजली की भरपूर आपूर्ति हुई। 42 लाख से अधिक आवास, 15 करोड़ को दो वर्ष से मुफ्त अनाज मिल रहा है। कोरोना काल में गरीबों के घर का चूल्‍हा जले इसकी चिंता प्रधानमंत्री ने की। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 1.67 करोड़ घरों में गैस का सिलेंडर पहुंचाने का काम किया है। वही भाजपी के लिअ वोट मांगते हुए शाह ने कहा की अब आप इस बार फिर भाजपा की सरकार बना दो, तो फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार आप लोगों को होली तथा दीपावली पर एक-एक गैस सिलेंडर आपको मुफ्त में देने वाली है।

More From Author

दूतावास ने भारतीय छात्रों को वतन वापसी के लिए सुनाया फरमान

दो ग्रुपस में खेले जाएंगे 15वें सीजन के IPL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *