food poisoning

तेलंगाना के सरकारी हॉस्टल में Food Poisoning से छात्रों की तबियत बिगड़ी

Food Poisoning: तेलंगाना में एक बार फिर सरकारी हॉस्टलों में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। वानापर्थी जिले के कोथाकोटा स्थित बीसी गर्ल्स हॉस्टल में भोजन करने के बाद 25 छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं। छात्राओं को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, जोगुलांबा गडवाल जिले के इतिक्याला मंडल के धर्मावरम गांव में स्थित सरकारी सामाजिक कल्याण छात्रावास में भी इसी तरह की घटना हुई। शुक्रवार रात (30 जनवरी) हॉस्टल में रात का भोजन करने के बाद 52 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। छात्रों ने रात के खाने में चावल, सांभर और बंदगोभी की सब्जी खाई थी। भोजन के कुछ समय बाद उन्हें उल्टी और तेज पेट दर्द होने लगा।

सभी बीमार छात्रों को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी छात्र अब खतरे से बाहर हैं। इलाज के बाद 32 छात्रों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 20 छात्रों को अभी निगरानी में रखा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। भोजन के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि बीमारी की सही वजह पता चल सके। एहतियात के तौर पर हॉस्टल में मेडिकल कैंप भी लगाया गया है।

इस बीच भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता अभिलाष राव हॉस्टल पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसको लेकर पुलिस और नेता के बीच बहस भी हुई। अभिलाष राव ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

प्रशासन का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राज्य भर के सरकारी हॉस्टलों में भोजन की गुणवत्ता और रसोई की निगरानी बढ़ाई जाएगी।

Read more:- CBSE Admit Card 2026 का इंतजार खत्म! जनवरी के आखिरी हफ्ते में जारी होगा हॉल टिकट

More From Author

Arijit Singh

Arijit Singh ने क्यों लिया प्लेबैक सिंगिंग से दूरी का फैसला?

February Movie Releases

February Movie Releases: फरवरी में ये 6 फिल्में देंगी आपको एंटरटेनमेंट का डोज