देश में लगातार कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत बढ़ती जा रही है। कोरोना की लहर अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुई थी, कि इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट ने देश में अपनी दस्तक दे दी। स्वास्थ्य विभाग से लेकर केंद्र सरकार तक सभी ने नए वैरिएंट के खतरे को देख देश में ओमिक्रोन का अलर्ट जारी कर दिया है, सभी को सावधानी व सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए गए है। देश में अब तक 220 से ज्यादा ओमिक्रोन के मामले आ चुके है, वहीं महाराष्ट्र व दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए है।
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देख सरकार द्वारा क्रिसमस व नव वर्ष पर होने वाली आयोजित पार्टियों में जाने से बचने के निर्देश दिए गए है। सरकार द्वारा लोगों से अपील की गई है कि सभी इन पार्टियों में जाने से बचे स्वयं भी सुरक्षित रहे, और अपने पास- पड़ोस व परिवारवालों को भी सुरक्षित रखने का जिम्मा उठाए।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी की जनता को दी कई सौगातें
बीते दिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा बताया गया कि ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देख कर्नाटक में नए साल व क्रिसमस पर आयोजित सार्वजनिक उत्सव को प्रतिबंधित कर दिया गया है, साथ ही सख्त निर्देश दिए गए है, कि कोई भी इस मौके पर पार्टी का आयोजन न करें, और 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक अनिवार्य रुप से यह प्रतिबंध लागू किया गया है।
सिमरन बिंजोला