देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है अब तक यह वैरिएंट देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे चुका है वहीं देश में अब ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 948 हो गई है जिनमें से 265 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन महाराष्ट्र में 85 नए ओमिक्रोन संक्रमित मरीज सामने से प्रदेश में ओमिक्रोन से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 252 हो गई है इसके अलावा दिल्ली में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 238 हो गई हैं।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली भूकंप के झटकों से
वहीं तमिलनाडु में ओमिक्रोन के 11 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में कुल केस 45 हो गए हैं राजस्थान में भी बीते दिन ओमिक्रोन के 23 नए संक्रमित मरीज पाए गए और गुराजत में 19 आंध्र प्रदेश में 10 कर्नाटक में पांच और उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा में एक एक नए ओमिक्रोन संक्रमित दर्ज किए गए हैं।
आरती राणा