उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है, साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी से पुष्टि की जा रही है।
कुछ समय तक थम जाने के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण ने अपनी गति को ढाल दे दी है, जिसके चलते प्रदेश में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सभी को सावधान और सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिए गए है, साथ ही दो गज दूरी मास्क है जरुरी का नियमित रुप से प्रयोग करने की अपील की गई है।
बीते दिन नैनीताल जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में प्रधानाचार्य सहित 11 बच्चों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है, प्राचार्य समेत 11 बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 496 बच्चों के सैंपल लेकर कोरोना जांच केंद्र में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के बाद जनवरी में राहुल गांधी कर सकते है हल्द्वानी रैली
बताया जा रहा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में पिछले माह कुछ अध्यापकों में कोरोना संक्रमण पाया गया था, जिसके बाद अब प्रधानाध्यापक और अन्य बच्चों में यह संक्रमण पाया गया है, वहीं संक्रमित प्रधानाचार्य और 11 बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवोदय विद्यालय में ही आइसोलेट करके सतर्कता बढ़ा दी है।
सिमरन बिंजोला