उत्तराखंड : लुटेरी दुल्हन के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे जो कि अकेले दुल्हन गहने और कैश लेकर फरार हो गयी हो। लेकिन उत्तराखंड से ऐसा मामला सामने आया है जहां लुटेरी दुल्हन के साथ ही उसके रिश्तेदार मिलकर भालेभाले लोगों को लूटते हैं। जी हां ऐसा मामले सामने आया है उधमसिंह नगर के गदरपुर से जहां एक शादीशुदा महिला पैसे कमाने के लिए कई बार दुल्हन बन जाती है और फिर गहने और कैश लेकर फरार हो जाती है। ये लुटेरी दुल्हन और उसका परिवार सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं ब्लकि आस-पास के राज्यों में भी लोंगो को भी लूटते हैं।
इस लुटेरी दुल्हन का खुलासा जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने किया है। हर बार लुटेरी दुल्हन शादी के बाद दुल्हे को चकमा देकर फरार हो जाती थी लेकिन इस हार दूल्हा उअपनी बदनामी बर्दास्त नहीं कर पाया और जिन खातों में उसने नकदी ट्रांसफर कराई थी उसके सहारे वह राजस्थान के झुझून्नू से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर पहुंचा और पुलिस से फरियाद लगायी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया।