हरिद्वार में हिंदूवादी नेताओं पर हुए मुकदमे से संत समाज आक्रोशित है । साथ ही हिंदूवादी संगठन की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने भी इस मामले पर पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है । उन्होंने मामले पर रोष जताते हुए सीएम धामी से इस पर मुलाकात करने की बात कही है । दरअसल बीते 20 मार्च को हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी थी ।जिन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया । पुलिस के मुताबिक आयोजकों ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति नही ली थी । जिसके चलते ज्वालापुर कोतवाली ने 300 लोगं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन और संतों में रोष है ।उनका कहना है कि राज्य और केन्द्र में हिंदूवादी सरकार कहलाने वाली सरकार होंने के बाद भी हिंदूओं पर मुकदमें दर्ज हो रहे हैं ।इस क्रम में हिंदूवादी संगठन की ब्रांड अभिनेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि यह भारत है न कि पाकिस्तान ,जहां हिंदू रामनवमी के दिन शोभायात्रा नही निकाल सकता । शोभायात्रा जरूर निकलेगी ।और इस सम्बन्ध में वह सीएम धामी से मुलाकात करेंगे ।