तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर की आमपोखरा रेंज के अंतर्गत देर रात वन विभाग की गस्तीय टीम शिवनाथपुर पश्चिमी एन 1 बीट में जंगल में गश्त कर रही थी। वहीं गस्तीय टीम को किसी मरे हुऐ जानवर की स्मेल आई जिसके पश्चात गस्तीय टीम ने छानबीन की, छानबीन पर उन्होंने शिवनाथपुर के पास एक मरे हुए बाघ का शव पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल ही डिवीजन के उच्च अधिकारियों को दी।
जिसके बाद आज मौके पर तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ बलवंत सिंह शाही, रेंज अधिकारी विपिन डिमरी मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। जिसके बाद आज बाघ के शव को एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार रामनगर कार्यशाला में लाया गया है जहां वरिष्ठ पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- डाट काली से मोहंड के बीच दूर होगी दशकों पुरानी परेशानी
इस विषय में जानकारी देते हुए डीएफओ. बलवंत सिंह साही ने बताया कि जो बाघ की मौत हुई है वह मादा है, उसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी उम्र लगभग 6 वर्ष की आंकी जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत नेचुरल हुई है, पोस्टमार्टम के बाद ही सारी चीजें खुलकर सामने आएंगी।