कन्नौज के पर्फ्यूम डीलर पीयूष जैन के ठिकानो पर रेड करने के बाद इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के सकंजे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी रेश्तेदार सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन आ गए है। बीजेपी सरकार द्वारा सपा को काली कमाई वाला दल साबित करने कि राजनीति पर कार्य करने की बात सामने आ रही है। केंद्र ऐजेंसी के इस एक्शन से राजनीति में हलचल मच गई है।
बीते दिन इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कन्नौज में पुष्पराज जैने के आवास व कारखानें की छानबीन कर रही थी तो वहीं सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहले से ही तय अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार को पर सवाल उठाने का प्रयास कर रहे थे।
यह भी पढ़े-पीएम मोदी 30 दिसंबर हल्द्वानी दौरे पर कुमाऊं को देंगे बड़ी सौगात
जानकारी के अनुसार पुष्पराज जैन पर आयकर विभाग की रेड पड़ने से सपा को शौक लगा है। पुष्पराज जैन का व्यवसाय कानपुर-कन्नौज, दिल्ली मुंबई समेत फॉर्न में भी फैला हुआ है। सपा अध्यक्ष की सत्ता में सपा एमएलसी ने अपने व्यवसाय को बढ़ाया था इसी कारण से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्र ऐजेंसी द्वारा लिए ऐक्शन के विरूद्ध राज्य सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं।
बीजेपी सदर विधानसभा सीट को सपा छीनना चाहती है
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा लिए एक्शन से बीजेपी कन्नौज सदर विधानसभा सीट को सपा से छीनने का प्रयास कर रही है। बीते 28 दिसंबर को सिटी में जनता के संबोधित समय पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन को सपा से संबंधित बताकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने सवालों पर घेरा था।
अंजली सजवाण