हरियाणा के गुरुग्राम इलाके में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तीन गुर्गो को गिरफ्तार किया है। पुलिस काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गो की तलाश कर रही थी। फिलहाल, पुलिस इसे अपनी बड़ी अचिवमेंट मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाशों से पूछताछ चल रही है और जल्द ही आपराधिक वारदात के कुछ बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।
वहीं एक अन्य मामले में तीन पुलिस को चकमा देकर चोरी कर एक आरोपित अरावली पहाड़ी के जंगल में भाग गया। भागने से पहले उसने दो पुलिसकर्मियों को धक्का मारा जिससे वह घायल हो गए।
बिहार के पटना जिले के गांव कुरेठा निवासी राहुल कुमार चंडीगढ़ में एक कारोबारी की दुकान में काम करता था। कारोबारी ने कुछ दिन पहले उस पर एक लाख रुपये के साथ कई सामान चोरी करने का आरोप लगाया था। इस बात पर चंडीगढ़ पुलिस ने राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपित ने बताया था कि उसने पैसे मानेसर के नजदीक कासन की पहाड़ी में छिपाए हैं। पैसों को ढुंढ़ने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-31 थाने में तैनात एएसआइ फतेह सिंह, कांस्टेबल जसबीर और कांस्टेबल सचिन आरोपि को लेकर कासन की पहाड़ी में बाबा बिसाह भगत पूरण मल मंदिर के नजदीक मंगलवार देर रात पहुंचे थे।
यह भी पढे़ं-पीएम मोदी आज जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन को करेंगे संबोधित
जहां उसने पैसे दबाने की बात की थी, उसके नजदीक कंटीले तार की बाड़ हैं। बाड़ से होकर एक बार में एक ही आदमी आगे जा सकता है। इसी वजह से हले एक कांस्टेबल गया ओर जब आरोपित के आगे जाने की बारी आई तो उसने बाड़ से पहले खड़े कांस्टेबल को धक्का दे दिया। फिर बाड़ से आगे गए कांस्टेबल को भी धक्का दे दिया। इससे दोनों गिर गए। जब तक एएसआइ फतेह सिंह सक्रिय हुए तब तक वह जंगल में गायब हो गया।