उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर इस बार रिकार्ड श्रद्धालु पहुंच रहें हैं। लेकिन इस बीच यात्रा के दौरान मौतों का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है। केदारनाथ यात्रा पर आए तीन तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से से मौत हो गई है। अब तक यात्रा पर आए 26 यात्रियों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को चेन्नई निवासी कुमार एम (66), गंगाखाड़ा, जिला परानी, महाराष्ट के भरत नारायण महात्रा (58) और रामाश्वर, जिला जलगांव महाराष्ट के मन्नू बाई भीमराव (77) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
यह भी पढे़ं-विकास कार्यों को लेकर उप जिला अधिकारी ने जताई नाराजगी
सीएमओने बताया कि ये लोग बीते शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन धाम पहुंचते ही अचानक तबियत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों यात्रियों के मौत का कारण हृदयघात होना बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा है।