बिहार झारखंड सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बीते दिन हथिया बाबा घाटी में गैस से लदी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें आग लग गई जिसमें टैंकर के ड्राइवर के साथ तीन लोगों की मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि झारखंड से गैस का टैंकर आ रहा था।
जिसके बाद अचानक से पलट गया और हथिया बाबा घाटी में टैंकर में आग लग गई जिसमें टैंकर चालक झारखंड के हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र के चोरदाहा गांव निवासी बबलू यादव और जगदीश यादव एवं उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के थाना गौरीगंज निवासी रियासत बाबू की मौत हो गई और इस घटना में टैंकर का खलासी नाशो यादव गंभीर रुप से घायल हो गए जिसके बाद उनको तुरंत एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- 30 दिसंबर पीएम मोदी की रैली होगी ऐतिहासिक, भाजपा जोक रही ताकत
वहीं चौपारण पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए हजारीबाग भेज दिया और इस घटना की जानकारी तीनों मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
आरती राणा