उत्तरप्रदेशधर्मपर्यटन

काशी तमिल संगमम प्रतिनिधियों का आज पहला जत्था आयेगा प्रयागराज।

 वाराणसी काशी तमिल संगमम में शिरकत करने के लिए पहुंचे प्रतिनिधियों का पहला जत्था आज भ्रमण के लिए प्रयागराज पहुंचेगा। वाराणसी से अलग-अलग बसों से पहले जत्थे में कुल 216 पर्यटक प्रयागराज आएंगे।

वाराणसी के बाद यह जत्था अलग-अलग तिथियों में प्रयागराज एवं अयोध्या भ्रमण के लिए जाएगा। इन प्रतिनिधियों को संगम पर नौका विहार करवाने के बाद वहां स्नान कराया जाएगा। संगम स्नान केबाद अक्षयवट एवं लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधियों को करवाया जाएगा।

प्रयागराज में ही उन्हें दोपहर का भोजन भी करवाया जाएगा। बाद में सभी प्रतिनिधि बसों द्वारा वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

तो वही सोमवार 21 नवंबर की सुबह काशी तमिल संगमम के  प्रतिनिधियों के प्रयागराज आगमन को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रविवार को संगम के पास की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने वहां सभी प्रतिनिधियों के भ्रमण से जुड़ी तैयारियों को लेकर लगे संबंधित विभागों के अफसरों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button