उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में कार्यवाही शुरु हो चुकी है। सदन में देवस्थानम बोर्ड सहित नौ विधेयको को आज पारित किया जाएगा, बीते दिन सदन में बेरोजगारी को लेकर राजनीति का पारा गर्मा रखा था। प्रश्नकाल के समय रोजगार व बेरोजगारी के मुद्दे के चलते प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों व कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत में काफी नोक -झोंक हो गयी थी। यह प्रक्रिया काफी देर तक चलती रही, जिससे सदन में राजनीति में गर्माहट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- आज विसर्जित की जाएंगी CDS बिपिन रावत की अस्थियां
जब देश में बढ़ रही बेरोजगारी के मामले को विपक्ष ने सामने रखा, तो कौशल विकास एवं सेवायोजन के मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बेरोजगारी को ही नकार दिया, तब विपक्ष द्वारा सदन में रखे रोजगार के आंकड़ो पर प्रश्न खड़े कर दिए। जिसे देख दोनों दलों में झड़पे होने लग गयी, दोनों पार्टियां अपने- अपने मुद्दे को सही ठहराते हुए आपस में नोक झोंक करने लग गये, वही मंत्री हरक सिंह ने सात लाख का रोजगार दिए जाने पर जवाब दिया तो कांग्रेस विधायकों ने भी सदन में इससे पहले 10 लाख रोजगार के अवसर को देने पर सरकार के कथन को लेकर ही हंगामा खड़ा कर दिया। सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायक सदन से बाहर चले गये।
सिमरन बिंजोला