वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। इस बड़े बजट के फैसलें में पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। व्यापारी जहां व्यापार में राहत की उम्मीद लगाए बैठा है, तो वहीं आम जनता को महंगाई से राहत मिलने की आस है, जबकि एक नौकरीपेशा आदमी को बजट से आयकर में छूट की उम्मीद रहती है। हालांकि, मोदी सरकार कई बार अपने फैसलों से लोगों को हैरान कर चुकी है।
यह भी पढ़े-लालकुआं प्रत्याशी हरीश रावत ने सीएम धामी पर साधा निशाना
जानकारी के अनुसार सरकार इस बार बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव करके टैक्सपेयर्स को राहत दिला सकती है। आम जनता को आखिरी बार 8 साल पहले ही आयकर में छूट मिली थी। साल 2014 में सरकार ने आयकर छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की थी। वहीं 60 से 80 वर्ष के उम्र के नागरिकों को टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की गई थी।
इस बार भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बजट में करदाताओं को बड़ी राहत मिल सकती है। केंद्र सरकार के द्वारा2020 में एक नई टैक्स व्यवस्था पेश की गई थी। नई टैक्स व्यवस्था के तहत सरकार की ओर से टैक्स छूट और कटौती को छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए टैक्स की दरें घटा दी गई थी।
– शिवानी चौधरी