फीफा विश्व कप के राउंड ऑफ 16 में आज के मैच– मोरक्कोv/s स्पेन, पुर्तगाल v/s स्विट्जरलैंड
फीफा विश्व कप के राउंड ऑफ 16 में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मोरक्को और स्पेन के बीच खोला जायेगा।और दूसरा मैच पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के बीच खेला जायेगा।
बता दें कि पुर्तगाल भी खिताब जीतने के दावेदारों में शामिल है। तो स्पेन की टीम भी मोरक्को से काफी मजबूत है। दोनों टीमें अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचना चाहेंगी। तो आज हारने वाली दोनों टीम विश्व कप से बाहर हो जाएंगी।
बात करे स्पेन की तो स्पेन को अपने आखिरी पांच में से तीन मैच में जीत मिली है। एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
तो विपक्षी टीम मोरक्को ने अपने पिछले पांच में से तीन मैच जीते हैं और दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।मोरक्को ने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत क्रोएशिया के खिलाफ गोलरहित मैच के साथ की थी।
पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के बीच अब तक 10 मैच हुए हैं। इनमें से दो मैच स्विट्जरलैंड और तीन मैच पुर्तगाल ने जीते हैं। वहीं, पांच मैच ड्रॉ रहे हैं।
स्विट्जरलैंड ने भी अपने आखिरी पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम ने पहले मैच में कैमरून को 1-0 के अंतर से हराया था। दूसरे मैच में ब्राजील के खिलाफ स्विट्जरलैंड को 0-1 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में सर्बिया पर 3-2 की जीत के साथ ही यह टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।