पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में यूपी के मुरादाबाद निवासी दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। बीते दिन हादसा सुबह करीब 4:20 बजे पिथौरागढ़ से छह किमी दूर एक्वा पैराडाइज के पास हुआ।
पुराने कपड़ों से दरी बनाने का काम करने वाले कुछ लोग धारचूला से पुराने कपड़े लेकर पिकअप में सवार होकर चंपावत जा रहे थे। अचानक वाहन सड़क पर पलट गया इससे पीछे बैठे लोग खाई में जा गिरे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पिथौरागढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय और लीडिंग फायरमैन नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।
घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने सुभान (28) पुत्र दुलारी निवासी फतेहपुर मुरादाबाद और रब्बानी (25) पुत्र इस्लाम लालपुर मुरादाबाद को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर हालत होने के कारण मुनासिब निवासी खरंजा फतेहपुर मुरादाबाद, नाजिम निवासी अलाहदपुर अलीगढ़ को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। मोबिन निवासी बहेड़ी थाना भोजीपुरा बरेली, वसीम निवासी खरंजा फतेहपुर मुरादाबाद और इमरान निवासी पाकबड़ा मुरादाबाद का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि पिकअप चालक मोबीन का कहना है कि ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित हो गया था।
यह भी पढे़ं- उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा वाहन, 3 की मौत
घटनास्थल पर क्रश बैरियर लगा था। इससे पिकअप वाहन सड़क पर ही पलटकर रुक गया और पीछे बैठे लोग खाई में जा गिरे। यदि सड़क पर न रुककर वाहन सीधे खाई में गिर जाता तो अधिक जनहानि हो सकती थी।