लता मंगेशकर के निधन से आज पूरा देश गमगीन है अपनी आवाज के जरिए गीतों में जान फूंकने वाली लता मंगेशकर के निधन के साथ एक स्वर्णीम युग का भी अंत हो गया है उनकी आवाज का जादू हमेशा देशवासियों पर राज करता रहेगा उनके निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रीपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त किया है उनके निधन पर दो केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।
लता मंगेशकर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके इलाज के दौरान कई बार हालात सामान्य हुए तो कई बार गंभीर भी हुए बीच में हालत में सुधार होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक लता मंगेशकर का निधन आज सुबह करीब 8 बजे मल्टी आर्गन फेल्योर की वजह से हो गया।
उनका अंतिम संस्कार शाम साढ़े चार बजे किया जाएगा इससे पहले दोपहर 12 से 3 बजे के बीच आम जन उनके आखिरी दर्शन कर सकेंगे उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- CM धामी ने BJP प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा फिल्मों से परे वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की।
आरती राणा