खेलफीफा वर्ल्ड कप -2022
फीफा विश्व कप के राउंड ऑफ 16 में आज दो मुकाबले
फीफा विश्व कप के राउंड ऑफ 16 में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला क्रोएशिया और जापान के बीच है। वहीं, दूसरे मैच में ब्राजील की टीम दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी।
क्रोएशिया और ब्राजील की टीमें चैंपियन बनने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं। यहां हारने वाली टीम विश्व कप से बाहर हो जाएगी।नॉकआउट मुकाबलों में पेनल्टी शूटआउट की भी प्रक्रिया होगी। फुल टाइम पर ड्रॉ रहने पर 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा।
तो वही दक्षिण कोरिया की टीम का सामना पांच बार की चैंपियन ब्राजील के सामने होगी। तो इस मुकाबले में स्टार स्ट्राइकर नेमार टखने की चोट से ठीक होने के बाद मैदान में उतरेंगे। उन्हें यह चोट सर्बिया के खिलाफ मुकाबले में लगी थी। ब्राजील को अपने पिछले मैच में कैमरून के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।