
उत्तराखंड की शांति को बर्बाद करने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश के बदमाश उत्तराखंड में असलहो की तस्करी कर रहे हैं जिसको लेकर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र तस्करी रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें उधम सिंह नगर में लगातार पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिलती हुई दिखाई दे रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख की वजह से उत्तर प्रदेश में बदमाशों का जीना दूभर हो गया है। बदमाशों का एनकाउंटर और गिरफ्तारी से बौखलाए बदमाश अब उत्तराखंड की ओर अपना रुख करने लगे हैं जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़े बैठी है और एक के बाद एक उत्तर प्रदेश के बदमाश तस्करों से लेकर उत्तराखंड की शांति को बर्बाद करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
उसी क्रम में कुंडा थाना पुलिस ने भी एक उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के रहने वाले मोसिम खान नामक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास 3 अवैध असलहो के साथ लगभग दर्जन भर से अधिक जिंदा कारतूस बरामद हुए है।
यह भी पढ़ें- छटीया लीसा फैक्ट्री में लगी आग,करोड़ो का हुआ नुकसान
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया और अब उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड खंगाल रही है और असलहा कहां से आया और किस को जाना था उस की जांच के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है, साथ ही पुलिस का दावा है असलहा बेचने वाले और असलहा खरीदने वालों को पुलिस हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी और जल्दी मोसीम नाम का आरोपी किसको असलहा उत्तराखंड में बेचने आया था उसका खुलासा करेगी।