UPPCL : यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 29 नवंबर की रात 10 बजे से 30 नवंबर दोपहर 12 बजे तक पूरे 14 घंटे के लिए सारे ऑनलाइन-ऑफलाइन सिस्टम बंद कर रहा है। इस दौरान आप न बिजली का बिल जमा कर पाएंगे, न स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर पाएंगे और न ही कोई नया कनेक्शन या लोड बढ़ाने का काम हो सकेगा।

क्यों बंद हो रहा है सिस्टम
पावर कॉर्पोरेशन नई ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26” (OTS योजना) को अपने सॉफ्टवेयर में अपडेट कर रहा है। इसके लिए रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम (RMS) में बड़ा अपग्रेड करना पड़ रहा है। इसलिए पूरे प्रदेश में लखनऊ समेत हर जगह सिस्टम 14 घंटे के लिए ठप रहेगा।
किन-किन कामों पर लगेगी रोक
ऑनलाइन बिल पेमेंट (वेबसाइट, ऐप, UPI, नेट बैंकिंग)
स्मार्ट/प्रीपेड मीटर रिचार्ज
नया कनेक्शन जारी करना
लोड बढ़ाना या नाम बदलना
बिल में सुधार कराना
UPPCL कंज्यूमर ऐप का इस्तेमाल
बिजली दफ्तर में कोई भी काम

आज ही कर लें ये काम!
अगर आपके घर में प्रीपेड मीटर है तो 29 नवंबर रात 10 बजे से पहले जरूर रिचार्ज कर लें, वरना 30 नवंबर को बिजली कट सकती है। पोस्टपेड वाले भी चाहें तो पहले बिल जमा कर दें ताकि परेशानी न हो।
https://youtube.com/shorts/fKAOsg3HLLw?feature=share
1 दिसंबर से शुरू होगी योजना!
अच्छी खबर ये है कि ये बंदी सिर्फ इसलिए हो रही है ताकि 1 दिसंबर से ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ शुरू की जा सके।
इस योजना के तहत आपका बकाया बिल का पूरा सरचार्ज (100% जुर्माना) माफ होगा। और इसके लिए सिर्फ आपको 2000 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पहला चरण (1 दिसंबर – 31 दिसंबर):
→ एकमुश्त पेमेंट करने पर मूल बिल में 25% तक छूट
→ किश्तों में भरने पर भी अच्छी छूट
तीन चरणों में योजना 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। जितनी जल्दी रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उतनी ज्यादा छूट मिलेगी।
New rules from December : 1 दिसंबर से लागू होंगे 5 बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
क्या करें उपभोक्ता
29 नवंबर शाम तक स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर लें
बिल जमा करना हो तो आज ही निपटा दें
30 नवंबर दोपहर 12 बजे के बाद सब कुछ पहले जैसा शुरू हो जाएगा
1 दिसंबर से OTS योजना का फायदा उठाने के लिए तैयार रहें
बस 14 घंटे की छोटी सी परेशानी के बाद आपको हजारों-लाखों रुपये की छूट मिलने वाली है।
https://x.com/UPPCLLKO/status/1994638610549936549?s=20
अधिक जानकारी के लिए UPPCL की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

