Uttarakhand: Bumper transfers of deputy superintendents in the police department
उत्तराखंड इस वक्त की बड़ी खबर, पुलिस महकमे में 6 पुलिस उपाधीक्षक के किए गए हैं तबादले देखिये लिस्ट
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं, इस संबंध में स्थान आदेश भी जारी किया गया है।
स्थानांतरण आदेश में पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत को एसटीएफ से जनपद पिथौरागढ़ भेजा गया। जबकि विवेक कुमार को हरिद्वार से एसटीएफ भेजा गया है।
वहीं जूही मनराल को देहरादून से हरिद्वार भेजा गया। जबकि पंकज गैरोला को हरिद्वार से देहरादून जनपद लाया गया।
इसके अलावा अभिनय चौधरी को नैनीताल से देहरादून जनपद लाया गया। जबकि उनकी जगह पर संगीता को सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से नैनीताल भेजा गया है।