उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा विधानसभा सीट से नामांकन कर दिया है सीएम धामी खटीमा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है और इस बार उनके सामने कांग्रेस के भुवन कापड़ी मौजूद है, वहीं आम आदमी पार्टी से एस. एस. कलेर भी मौजूद होंगे। नामांकन से पहले सीएम ने अपने आवास पर पूजा अर्चना की और अपने कुलदेवता को भी नमन किया, जिसके बाद लगभग 12:00 बजे के आसपास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन कराने खटीमा तहसील पहुंचे, इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से राज्य में हुए विकास कार्यों एवं जनता के प्रेम और आशीर्वाद के चलते बड़ी जीत का दावा किया।
सीएम धामी ने नामांकन के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुझे खटीमा की जनता लड़ाएगी व जीत भी हासिल कराएगी। सीएम ने आगे कहा कि विकास कार्यों के दम पर ही बीजेपी उत्तराखंड में एक बार फिर अपनी सरकार बनाएगी।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने हल्द्वानी से किया जनसंपर्क अभियान को तेज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 26 और 27 जनवरी को जनंसपर्क का कार्यक्रम भी था, इस दौरान सीएम ने कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर खाना खाया। सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए, चुनावी माहौल में सीएम धामी को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता बहुत खुश हुए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी और इसकी वजह भी साफ है कि भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है और आगे भी चलाती रहेगी।
सिमरन बिंजोला