उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट दौरे पर पहुंचे हुए है। सीएम ने गंगोलीहाट के जीआइसी मैदान से जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र की दो सड़को का नाम क्षेत्र के शहीद हुए सैनिकों के नाम से किया। बेरीनाग में मंडोली दुबौली मार्ग का नाम शहीद चारु चंद्र पाठक व दूसरे मार्ग का नाम शहीद बहादुर सिंह के नाम से करने की घोषणा की।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमाऊं मंडल में ऋषिकेश के जैसे एम्स हॉस्पिटल बनाने का आग्रह किया है, जिस पर पीएम ने आग्रह को स्वीकार कर उनकी मांग को पू्र्ण करने की सहमति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें-तीन जनवरी से 15-18 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरु होगा
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की 30 दिसंबर की हल्द्वानी रैली के आगमन पर पीएम कुमाऊं में एम्स हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे। कुमाऊं में भी ऋषिकेश की तरह एम्स हॉस्पिटल के बनने से पहाड़ की जनता को भी आसानी से इलाज उपलब्ध होंगे, गंभीर बीमारियों के चलते ऐसे ही तड़पना नहीं पड़ेगा, और न ही अन्य किसी राज्य के चक्कर काटने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री के इस संबोधन के बाद उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेते हुए सरकार की तमाम उपलब्धियों को जनता के बीच में गिनवाई, इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस पर भी जमकर गरमाहट दिखाई।
सिमरन बिंजोला