उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोरोना के बढ़ते मामलों को देख बीते दिन हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना पीड़ितों के इलाज को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे, इस दौरान सीएम धामी ने जनरल बीसी जोशी अस्थायी कोरोना अस्पताल का भी जायजा लिया।
हल्द्वानी के अस्पतालों का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जानमाल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है साथ ही सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोविड के खतरे को देख अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए।
सीएम ने डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं भर से मरीज आते है, इनको देख यहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं होनी चाहिए, इस दौरान सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी कक्ष व ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें-भाजपा नेता डॉ हरक सिंह रावत बोले, पार्टी के आदेश से लडेंगे चुनाव
डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के बाद सीएम हल्द्वानी के डीआरडीओ निर्मित अस्थायी कोविड अस्पताल गए जहां उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विवेकानंद सत्यवली औऱ डॉ. भागीरथी जोशी से तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली, इस दौरान सीएम धामी को डीआरडीओ निर्मित अस्थायी कोविड अस्पताल की निदेशक डॉ. मधुबाला ने भी अस्पताल की सभी सुविधाओं से अवगत कराया।
सिमरन बिंजोला